ग्वालियर। भिंड की पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव के पति गजराज जाटव पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने गजराज पर बलात्कार करने के बाद मिलने का दबाव बनाने के लिए फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
ग्वालियर के ठाटीपुर थाना क्षेत्र के दुल्लपुर निवासी महिला ने गजराज जाटव पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी गजराज से फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी. आरोपी ने पहले महिला को नौकरी लगवाने सहित लाखों रुपए देने का लालच देकर उसके साथ दोस्ती की. उसके बाद एक दिन अपने साथ गाड़ी में दोस्त के कमरे पर ले गया और नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया.
महिला ने घटना की शिकायत अपने पति से की, उन्होंने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के रसूख के चलते 5 दिनों तक पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की. तंग आकर महिला ने पति के साथ जाकर पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
बता दें कि आरोपी गजराज जाटव का विवादों से गहरा नाता है. गजराज जाटव दो अप्रैल को हिंसा भड़काने के आरोप में फरार था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. बाद में इसे भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके से गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि गजराज की पत्नी भिंड जनपद की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं और काफी लोकप्रिय नेता के तौर पर जानी जाती हैं.