ETV Bharat / state

कोरोना को भूलकर लोग कर रहे रक्षाबंधन की शॉपिंग, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो रही फॉलो

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. लेकिन ग्वालियरवासी कोरोना को दरकिनार कर रक्षाबंधन की खरीददारी में व्यस्त हैं. लोग संक्रमण की परवाह किए बगैर बाजार में घूम रहे हैं.

Increased crowd in markets
बाजारों में बढ़ी लोगों की भीड़
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:46 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं ग्वालियर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. लेकिन ग्वालियर वासी कोरोना को दरकिनार कर रक्षाबंधन की खरीददारी में व्यस्त है. लोग संक्रमण की परवाह किए बगैर बाजार में घूम रहे हैं.

बाजारों में बढ़ी लोगों की भीड़

रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए ग्वालियर के प्रमुख बाजारों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मुंह पर मास्क पहने हुए दिख रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने शहर में रक्षाबंधन और ईद के त्योहार को लेकर बाजारों में खरीदारी के दौरान मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी है.

इसके साथ ही प्रशासन ने राखी खरीदने के लिए अलग-अलग 18 जगह चिन्हित की हैं. लेकिन लोग अभी भी मुख्य बाजारों में पहुंच रहे हैं. जिससे कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. गौरतलब है कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2168 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मरीज अनलॉक होने के बाद ही मिले हैं.

मंगलवार को मिले 51 नए कोरोना मरीज

देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. वहीं ग्वालियर में मंगलवार को 51 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार ग्वालियर में कोरोना मामलों का आंकड़ा 2088 तक पहुंच गया है. ग्वालियर में अब तक कोरोना के 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जबकि 1509 मरीज स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं. वहीं 568 कुल एक्टिव मरीज हैं.

सीआरपीएफ कैंप में 30 जवान कोरोना संक्रमित

ग्वालियर के नया गांव स्थित सीआरपीएफ की ट्रेनिंग सेंटर में भी 30 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सीआरपीएफ सेंटर में अलर्ट जारी कर दिया है. सीआरपीएफ कैंप में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक और आरक्षक रैंक के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जिले की सीमाएं बंद

जिला प्रशासन ने भिंड, मुरैना, शिवपुरी और झांसी की सीमा से आने वाले सभी लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है. सिर्फ मेडिकल और इमरजेंसी सेवा वाले ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे.

प्रदेश में चलेगा मास्क लगाने के लिए जागरुकता अभियान

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की और निर्देश दिए कि प्रदेश में एक अगस्त से 15 अगस्त तक लोगों को मास्क पहनने और उन्हें जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए.

मध्यप्रदेश में पहुंची 29217 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

पूरे प्रदेश में मंगलवार को 628 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 29,217 हो गई है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 830 हो गया है. 552 संक्रमित मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 20,343 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,044 मरीज एक्टिव हैं.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं ग्वालियर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. लेकिन ग्वालियर वासी कोरोना को दरकिनार कर रक्षाबंधन की खरीददारी में व्यस्त है. लोग संक्रमण की परवाह किए बगैर बाजार में घूम रहे हैं.

बाजारों में बढ़ी लोगों की भीड़

रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए ग्वालियर के प्रमुख बाजारों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मुंह पर मास्क पहने हुए दिख रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने शहर में रक्षाबंधन और ईद के त्योहार को लेकर बाजारों में खरीदारी के दौरान मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी है.

इसके साथ ही प्रशासन ने राखी खरीदने के लिए अलग-अलग 18 जगह चिन्हित की हैं. लेकिन लोग अभी भी मुख्य बाजारों में पहुंच रहे हैं. जिससे कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. गौरतलब है कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2168 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मरीज अनलॉक होने के बाद ही मिले हैं.

मंगलवार को मिले 51 नए कोरोना मरीज

देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. वहीं ग्वालियर में मंगलवार को 51 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार ग्वालियर में कोरोना मामलों का आंकड़ा 2088 तक पहुंच गया है. ग्वालियर में अब तक कोरोना के 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जबकि 1509 मरीज स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं. वहीं 568 कुल एक्टिव मरीज हैं.

सीआरपीएफ कैंप में 30 जवान कोरोना संक्रमित

ग्वालियर के नया गांव स्थित सीआरपीएफ की ट्रेनिंग सेंटर में भी 30 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सीआरपीएफ सेंटर में अलर्ट जारी कर दिया है. सीआरपीएफ कैंप में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक और आरक्षक रैंक के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जिले की सीमाएं बंद

जिला प्रशासन ने भिंड, मुरैना, शिवपुरी और झांसी की सीमा से आने वाले सभी लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है. सिर्फ मेडिकल और इमरजेंसी सेवा वाले ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे.

प्रदेश में चलेगा मास्क लगाने के लिए जागरुकता अभियान

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की और निर्देश दिए कि प्रदेश में एक अगस्त से 15 अगस्त तक लोगों को मास्क पहनने और उन्हें जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए.

मध्यप्रदेश में पहुंची 29217 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

पूरे प्रदेश में मंगलवार को 628 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 29,217 हो गई है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 830 हो गया है. 552 संक्रमित मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 20,343 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,044 मरीज एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.