ग्वालियर। पत्नी के द्वारा पति की हत्या करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. बहोड़ापुर में रहने वाली एक महिला ने गुस्से में पति के सिर पर कपड़े धोने वाली मौगरी से वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद सच्चाई छुपाने के लिए महिला ने पति के शव को फांसी के फंदे से लटका दिया कि ताकि लोगों को यह जाहिर हो सके कि उसके पति ने आत्महत्या की है.
पत्नी ने पति को मौत के 'क्राइम पेट्रोल' नाटक से सीखा है. पति की मौत के बाद पत्नी ने नाटक किया और वो 28 दिन तक पुलिस को गुमराह करती रही. आखिरकार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और पूछताछ के बाद पूरी कहानी का सच सामने आया.
यह है घटना की कहानी
बहोड़ापुर थाना के रामाजी का पुरा के रहने वाले परशुराम जाटव और उसकी पत्नी ममता के बीच लगातार विवाद हो रहा था. 2 जून को ममता ने घर से बाहर आकर चिल्लाना शुरू किया और लोगों को बताया कि उसके पति ने उसे पीट-पीटकर निकाल दिया है और खुद को कमरे में बंद कर दिया है. आसपास के लोगों ने देखा तो पति ने अंदर फांसी लगा ली थी और उसकी मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आत्महत्या का मामला जानकर जांच शुरू कर दी और उसकी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
Nemawar Murder Case: 5 लाशों को दफनाने वाले 7 गिरफ्तार, 48 दिन बाद 8 फीट नीचे मिले थे 5 शव
28 दिन बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा
28 दिन बाद जब महिला के पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, उसमें बताया गया कि युवक की हत्या की गई है. उसके सिर पर चोट के निशान हैं. गहरी चोट से ब्रेन हेमरेज से मौत की पुष्टि पर हुई थी. उसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की और पुलिस को सबसे पहले मृतक की पत्नी पर शक हुआ. जब पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली.
आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति नशे में उसकी हर दिन मारपीट करता था. रोज तंग आकर उसने पति को मारने का प्लान बनाया. पहले बेटे को मोबाइल का चार्जर लेने के लिए बाजार भेजा और उसके बाद महिला ने डंडे से पति के सिर पर लगातार वार कर हत्या कर दी. इसके बाद गले में साफी का फंदा डालकर आत्महत्या का रूप दे दिया. ताकि उस पर कोई शक न करें.
TV सीरियल क्राइम पेट्रोल से सीखा हत्या का प्लान
आरोपी महिला ममता ने पुलिस को बताया कि उसे टीवी देखने का बहुत शौक है और वह ज्यादातर 'क्राइम पेट्रोल' सीरियल देखा करती थी उसके बाद ही महिला ने क्राइम पेट्रोल सीरियल से ही हत्या को छुपाने का तरीका सीखा. यही वजह है कि महिला ने पहले अपने पति को मारा उसके बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसने यह कहानी रची.
होगी हत्या के पीछे के कारण की जांच- पुलिस
वहीं बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह का कहना है कि इस मामले की अभी जांच चल रही है हालांकि आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि उसने ही पति की हत्या की है. इस मामले की जांच चल रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर इस महिला ने अपने पति की हत्या क्यों की? उसके पीछे क्या सच्चाई है.