ग्वालियर। प्रदेश एक तरफ तो बढ़ते तापमान की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी और कई हिस्से भीषण जल संकट से भी जूझ रहा है. ग्वालियर में कैबिनेट प्रद्युम्न सिंह तोमर का वार्ड पिछले 1 महीने से पानी की समस्या से जूझ रहा है. जिसके विरोध में परेशान रहवासी भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह के वार्ड वासियों ने पानी की समस्या को लेकर चक्का जाम कर भूख हड़ताल पर बैठे गए. वार्ड 17 के लोगों की माने तो उन्हें पिछले एक महीने से पानी नहीं मिल रहा है. जबकि कैबिनेट मंत्री भी इसी वार्ड में रहते हैं. वहीं धरने पर बैठे लोगों से मिलने प्रद्युम्न सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया.
मंत्री के आश्वासन के बाद भी लोग नहीं माने और धरना जारी रखा. दरअसल वार्ड क्रमांक 17 में बोर खराब होने के कारण, पिछले एक महीने से यहां की जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय लोग मंत्री प्रदुम्न सिंह से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक पानी की समस्या का कोई निदान नहीं हुआ है. जिसके चलते बुधवार को उन्होंने हजीरा रोड पर चक्का जाम कर दिया है. वही इस मामले में मंत्री प्रद्युम्न सिंह का कहना है कि पिछले 15 सालों में बीजेपी की सरकार थी. जिसके कारण सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. अब धीरे-धीरे सरकार सभी चीजों को हल करने में जुटी है, जल्द ही पानी की समस्या दूर होंगी.