ग्वालियर। ग्वालियर की एक युवती के लव जिहाद मामले में ग्वालियर पुलिस ने अब जम्मू पुलिस से संपर्क साधा है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. वहीं जम्मू कश्मीर में पहले ही युवती ने मामला दर्ज करा दिया है और वहां जांच पहले से जारी है.
पूरा मामला
पूंछ के सोरनकोट शहर से सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में युवती अपने गर्दन पर कटे का निशान और हाथ-पैरों में चोटों के निशान दिखाते हुए बता रही है कि एमपी के ग्वालियर सिटी की रहने वाली है और जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करने के लिए गईं थी. जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई. इस युवक ने अपनी मूल पहचान और धर्म छिपाते हुए उसे प्यार के जाल में फंसाया.
यह युवक उसे अपने गांव ले गया. जहां पहुंचने के बाद उसे मालूम पड़ा कि युवक का असली नाम शौकत अली खान पिता का नाम मुमताज अली खान, उसकी मां का नाम मुमताज बेगम है. इन लोगों ने उसका धर्म परिवर्तन कराया. शादी करने के बाद शौकत अली, पिता, मां बहन, बहनोई और भांजीं उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. उस पर जानलेवा हमला कर रहे हैं.
युवती वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करने की अपील कर रही है. ताकि उसे अपने माता-पिता तक पहुंचने के लिए पुलिस की मदद मिल सके. जब यह वीडियो ग्वालियर पुलिस की नजर में आया तो उन्होंने इसकी जांच कराई तो पता चला कि इस मामले में जम्मू कश्मीर में पहले ही युवती ने मामला दर्ज करा दिया है और पूरा मामला वहीं का है. फिर भी पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.