ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में बाढ़ से हजारों परिवारों की गृहस्थी उजड़ गई है, बाढ़ के कारण हालात काफी भयावह हो गए हैं, अकेले ग्वालियर जिले के भितरवार विधानसभा क्षेत्र का 50 से अधिक गांव ऐसे हैं, जो पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. ईटीवी भारत की टीम बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने सबसे पहले भितरवार विधानसभा क्षेत्र के सिला गांव पहुंची, यह गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूबा है. अभी भी गांव में लबालब पानी भरा है, गांव के लोग सड़क पर आ गए हैं, घरों में रखा अनाज पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, अब गांव वालों के सामने दो वक्त की रोटी जुटाने की चुनौती है.
बाढ़ के पानी से बर्बाद गृहस्थी
गांव वालों का कहना है कि बाढ़ के पानी में सब कुछ बर्बाद हो गया है, घरों में पानी भरने के चलते उन्हें गांव छोड़ना पड़ा है. साथ ही जिनके पास पशु थे, उनका भी कोई अता पता नहीं है क्योंकि घरों में पानी भरने के कारण हजारों क्विंटल अनाज पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, वह न तो खाने योग्य बचा है और न ही उसे पशुओं को खिला सकते हैं. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते घरों में रखा अनाज बुरी तरह सड़ चुका है. अब उनको जिला प्रशासन और सरकार से मदद की आस है, ताकि किसी तरह उनका गुजारा हो सके.
MP में देवदूत बने जवान, दिन रात चल रहा बचाव कार्य, अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू
मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
बाढ़ के हालात भयावह होने के चलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को डबरा और भितरवार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ से उपजे हालातों का जायजा लिए. गांवों में तबाही का मंजर वो खुद अपनी आंखों से देख रहे हैं, साथ ही मदद का आश्वासन भी दे रहे हैं, इन क्षेत्रों की 90 फीसदी आबादी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.