ग्वालियर। पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है वहीं इसी बीच अवैध शराब की सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही है जो पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई है. इसी कड़ी में बहोड़ापुर क्षेत्र से पुलिस ने अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है.
सीएसपी बहोड़ापुर नागेंद्र सिंह ने बताया कि बहोड़ापुर थाना अंतर्गत विनय नगर से पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी. पुलिसकर्मियों ने जब वाहन चालक को रोककर तलाशी ली तो उसमें 87 कार्टून देसी शराब थी. पकड़ी गई शराब की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने जब वाहन चालक से पूछताछ की तो वाहन चालक ने अपना नाम पदम सिंह जाटव बताया. वहीं वाहन चालक के पास से दस्तावेज भी नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब जब्त कर ली है.