ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देरी से शुरू हुए बोर्ड एग्जाम के वैल्यूएशन का काम अगले महीने के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा. शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे मूल्यांकन का कार्य 8 मई से पहले पूरा कर लें, ताकि हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा सके.
कुछ शिक्षकों ने मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है और उन्होंने समन्वय केंद्र पर कॉपियां जमा कराना शुरू कर दी हैं, जबकि कुछ शिक्षकों ने अभी तक कॉपियां जमा नहीं कराई हैं उन्हें 3 मई से लेकर आठ मई तक मूल्यांकन का काम पूरा करने को कहा गया है. गौरतलब है कि गोपनीयता कायम रखने के लिए छात्र के रोल नंबर को पूरी तरह से सील किया गया है.
दरअसल हाई सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है. कोरोना वायरस के चलते शिक्षकों को समन्वय केंद्र या विद्यालय में इस बार कॉपी जांचने की मनाही की गई थी और उन्हें घर से ही कापियां जांच कर लाने के निर्देश दिए गए थे. इसके चलते करीब 365 शिक्षकों ने घर से कापियां जांचने के लिए अपनी सुपुर्दगी में ली थी.