ETV Bharat / state

जल्द पूरा होगा बोर्ड एग्जाम का वैल्यूएशन, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश - Valuation of board exam started late

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देरी से शुरू हुए बोर्ड एग्जाम के वैल्यूएशन का काम अगले महीने के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा. शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे मूल्यांकन का कार्य 8 मई से पहले पूरा कर लें.

Valuation of board exam will be completed soon
बोर्ड एग्जाम का वैल्यूएशन
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:01 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देरी से शुरू हुए बोर्ड एग्जाम के वैल्यूएशन का काम अगले महीने के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा. शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे मूल्यांकन का कार्य 8 मई से पहले पूरा कर लें, ताकि हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा सके.

बोर्ड एग्जाम का वैल्यूएशन

कुछ शिक्षकों ने मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है और उन्होंने समन्वय केंद्र पर कॉपियां जमा कराना शुरू कर दी हैं, जबकि कुछ शिक्षकों ने अभी तक कॉपियां जमा नहीं कराई हैं उन्हें 3 मई से लेकर आठ मई तक मूल्यांकन का काम पूरा करने को कहा गया है. गौरतलब है कि गोपनीयता कायम रखने के लिए छात्र के रोल नंबर को पूरी तरह से सील किया गया है.

दरअसल हाई सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है. कोरोना वायरस के चलते शिक्षकों को समन्वय केंद्र या विद्यालय में इस बार कॉपी जांचने की मनाही की गई थी और उन्हें घर से ही कापियां जांच कर लाने के निर्देश दिए गए थे. इसके चलते करीब 365 शिक्षकों ने घर से कापियां जांचने के लिए अपनी सुपुर्दगी में ली थी.

ग्वालियर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देरी से शुरू हुए बोर्ड एग्जाम के वैल्यूएशन का काम अगले महीने के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा. शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे मूल्यांकन का कार्य 8 मई से पहले पूरा कर लें, ताकि हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा सके.

बोर्ड एग्जाम का वैल्यूएशन

कुछ शिक्षकों ने मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है और उन्होंने समन्वय केंद्र पर कॉपियां जमा कराना शुरू कर दी हैं, जबकि कुछ शिक्षकों ने अभी तक कॉपियां जमा नहीं कराई हैं उन्हें 3 मई से लेकर आठ मई तक मूल्यांकन का काम पूरा करने को कहा गया है. गौरतलब है कि गोपनीयता कायम रखने के लिए छात्र के रोल नंबर को पूरी तरह से सील किया गया है.

दरअसल हाई सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है. कोरोना वायरस के चलते शिक्षकों को समन्वय केंद्र या विद्यालय में इस बार कॉपी जांचने की मनाही की गई थी और उन्हें घर से ही कापियां जांच कर लाने के निर्देश दिए गए थे. इसके चलते करीब 365 शिक्षकों ने घर से कापियां जांचने के लिए अपनी सुपुर्दगी में ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.