ETV Bharat / state

MP News: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विपक्षी दलों की एकता पर साधा निशाना 'एक-दूसरे के धुर विरोधी दल साथ कैसे आ गए' - बीजेपी की सफलता से विपक्ष परेशान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी दलों की एकता पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें देश की जनता ने दो बार रिजेक्ट किया, वे लोग एकजुट होकर भाजपा का विरोध कर रहे हैं. चुनावी मौसम आते ही एक-दूसरे के धुर विरोधी साथ आ गए हैं. इसे देश की जनता देख रही है.

Union Minister Scindia t
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विपक्षी दलों की एकता पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 7:44 AM IST

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विपक्षी दलों की एकता पर साधा निशाना

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मणिपुर को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को अपवित्र और काले दिल वालों का प्रदर्शन बताया है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिनकी सोच और विचारधारा को देश की जनता ने एक नहीं, दो बार रिजेक्ट किया है. वही सोच और विचारधारा विपक्ष बार-बार प्रस्तुत करके अपना प्रदर्शन कर रहा है. सत्ता पाने का ख्वाब विपक्षी दल देख रहे हैं.

बीजेपी की सफलता से विपक्ष परेशान : सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से देश जन सेवा, जन कल्याण, गरीब कल्याण को मुख्य ध्येय रखते हुए आगे बढ़ रहा है. देश ने जो प्रगति और विकास के नए आयाम तय किए हैं, उससे विपक्षियों में खलबली मची हुई है. लोकतंत्र का उत्सव पास आते देख विपक्ष एक-दूसरे के नजदीक आ गए हैं. जो दल कल तक एक दूसरे से नफरत करते थे. एक दूसरे की शक्ल नहीं देखते थे, वो आज एक साथ मिलकर दूसरों पर कटाक्ष कर रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

खड़गे पर भी साधा निशाना : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री के राजस्थान में दिए बयान पर भी हैरानी जताई. खड़गे जी सम्मानीय नेता है लेकिन वे जो शब्द प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे उनकी विचारधारा प्रकट हो रही है. सिंधिया ने कहा कि वह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं जिस विचारधारा और सोच को देश की जनता ने दो-दो बार रिजेक्ट किया है, अब यह लोग इकट्ठा होकर भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दे रहे हैं. लेकिन उन्हें विश्वास है कि तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में काबिज होगी.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विपक्षी दलों की एकता पर साधा निशाना

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मणिपुर को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को अपवित्र और काले दिल वालों का प्रदर्शन बताया है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिनकी सोच और विचारधारा को देश की जनता ने एक नहीं, दो बार रिजेक्ट किया है. वही सोच और विचारधारा विपक्ष बार-बार प्रस्तुत करके अपना प्रदर्शन कर रहा है. सत्ता पाने का ख्वाब विपक्षी दल देख रहे हैं.

बीजेपी की सफलता से विपक्ष परेशान : सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से देश जन सेवा, जन कल्याण, गरीब कल्याण को मुख्य ध्येय रखते हुए आगे बढ़ रहा है. देश ने जो प्रगति और विकास के नए आयाम तय किए हैं, उससे विपक्षियों में खलबली मची हुई है. लोकतंत्र का उत्सव पास आते देख विपक्ष एक-दूसरे के नजदीक आ गए हैं. जो दल कल तक एक दूसरे से नफरत करते थे. एक दूसरे की शक्ल नहीं देखते थे, वो आज एक साथ मिलकर दूसरों पर कटाक्ष कर रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

खड़गे पर भी साधा निशाना : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री के राजस्थान में दिए बयान पर भी हैरानी जताई. खड़गे जी सम्मानीय नेता है लेकिन वे जो शब्द प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे उनकी विचारधारा प्रकट हो रही है. सिंधिया ने कहा कि वह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं जिस विचारधारा और सोच को देश की जनता ने दो-दो बार रिजेक्ट किया है, अब यह लोग इकट्ठा होकर भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दे रहे हैं. लेकिन उन्हें विश्वास है कि तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में काबिज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.