ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के रविवार के ग्वालियर दौरे के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्राण प्रण से जुट गया है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को जय विलास पैलेस में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. सिंधिया ने कहा कि बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई है. सरकार आम लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है.
कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी. जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कितनी सीटों का कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया है तो उन्होंने कहा कि हम सभी सीटों पर पार्टी की जीत के लिए काम कर रहे हैं. सिंधिया ने कहा कि हम कोई भविष्यवक्ता नहीं है लेकिन हमारा दावा है कि इस बार भी मध्य प्रदेश में बीजेपी की पूरी बहुमत से सरकार बनेगी.
केजरीवाल पर निशाना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के अपने मामा वाले संबोधन के जवाब में खुद को चाचा निरूपित करने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि चाचा यानी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का क्या हाल किया है. यह हम सभी के सामने हैं. लेकिन उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया और वह गंतव्य के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को दतिया भी पहुंचेंगे, जहां वे नई हवाई पट्टी और जन सुविधाओं को वहां पर बढ़ाने के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ वहां मौजूद रहेंगे.