ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है, इसी क्रम में केंद्रीय ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें कांग्रेस ने बीजेपी सरकार में किसान कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार और अतिथि शिक्षकों को परमानेंट ना किए जाने पर भी सिंधिया द्वारा विरोध किए जाने की बात कही थी.
दरअसल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार के समय किसान कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार और अतिथि शिक्षकों के मुद्दे थे. लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से यह मुद्दा नहीं है.
क्योंकि बीजेपी सरकार जन कल्याणकारी कार्य करने में लगी हुई है, और सभी वर्गों के हितों का ध्यान भी रखा जा रहा है. इसलिए सिंधिया के विरोध करने जैसी कोई बात हो ही नहीं सकती है.
इसके साथ ही उन्होंने लंबे समय से ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर ना आने पर कहा है कि जल्द ही सिंधिया ग्वालियर दौरे पर आएंगे. जिसको लेकर यहां प्रोग्राम तैयार हो रहे हैं. तोमर ने संभावना जताई है कि कई और लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.