ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से पुलिस ने करीब पौने दो लाख रुपए कीमत की 20 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने तस्करों से उनकी एक्टिवा स्कूटर भी बरामद की है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि चितौरा रोड से दो स्मैक तस्कर शहर में आने वाले हैं और स्मैक की खैप किसी लोकल तस्कर को सौंपने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार शाम को आरोपियों की घेराबंदी की थी. जैसे ही स्मैक तस्कर पुलिस के एंबुश फंसे वैसे ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह लोग लंबे अरसे से स्मैक के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है. पिछले एक साल में इसमें तस्करों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई हुई है जिसमें अभी तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों को जेल भेजा जा चुका है. जबकि करीब डेढ़ किलो से ज्यादा स्मैक बरामद हो चुकी है.