ETV Bharat / state

स्प्रे छिड़ककर जूता शोरुम के स्टाफ को लिया झांसे में, 28 हजार रु. लेकर हुए चंपत - Shoe showroom

ग्वालियर में एक जूते के शोरुम में दो युवकों ने स्प्रे छिड़क कर वहां के लोगों को झांसे में ले लिया और गल्ले से 28 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए.

two miscreants escaped with money In Gwalior
लूट की घटना CCTV में कैद
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 5:40 PM IST

ग्वालियर। शहर के सबसे पॉश इलाके में स्थित जूते के शोरूम में पहुंचे दो युवकों ने स्प्रे छिड़ककर कंपनी के स्टाफ को झांसे में ले लिया. वहीं गल्ले में उनके सामने ही 28 हजार रुपए निकालकर चंपत हो गए. CCTV में बदमाशों की हरकत कैद हुई है. जिसके बाद पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है.

लूट की घटना CCTV में कैद

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

भिंड के रहने वाले विपुल सिंह, सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित मेट्रो शू के शोरूम में बतौर कैशियर पदस्थ हैं. रविवार शाम को वो अपने शोरूम पर अन्य सेल्समैन के साथ मौजूद थे. तभी एक युवक सूट बूट में शोरूम में घुसा और कुछ स्प्रे कर उसने जूतों के साथ पहने जाने वाले मोजे पसंद करना शुरू कर दिए. उसने 500 का नोट निकालकर पेमेंट भी कर दिया. तभी उसका दूसरा साथी शोरूम में घुसा और उसने जूते देखना शुरू कर दिए. उसने अपने पास अमेरिकी डॉलर दिखाए और उनकी भी चेंज मांगी लेकिन शोरूम के कैशियर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया.

CCTV की मदद से जांच जारी

इस बीच डॉलर हाथ में पकड़ कर दोनों युवक जूते और मोजे पसंद करते रहे. स्प्रे के कारण स्टाफ और वहां मौजूद लोग को कोई होश नहीं था. जिसके बाद एक युवक विपुल सिंह के गल्ले में रखे 28 हजार रुपए निकाल लिए. दोनों युवकों के जाने के बाद दुकान के स्टाफ को होश आया. उन्होंने गल्ले में रुपए गायब देखे तो माजरा समझते देर नहीं लगी. आस-पास बदमाशों को काफी ढूंढा गया लेकिन वो नहीं मिले.वहीं अब CCTV की मदद से पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ग्वालियर। शहर के सबसे पॉश इलाके में स्थित जूते के शोरूम में पहुंचे दो युवकों ने स्प्रे छिड़ककर कंपनी के स्टाफ को झांसे में ले लिया. वहीं गल्ले में उनके सामने ही 28 हजार रुपए निकालकर चंपत हो गए. CCTV में बदमाशों की हरकत कैद हुई है. जिसके बाद पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है.

लूट की घटना CCTV में कैद

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

भिंड के रहने वाले विपुल सिंह, सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित मेट्रो शू के शोरूम में बतौर कैशियर पदस्थ हैं. रविवार शाम को वो अपने शोरूम पर अन्य सेल्समैन के साथ मौजूद थे. तभी एक युवक सूट बूट में शोरूम में घुसा और कुछ स्प्रे कर उसने जूतों के साथ पहने जाने वाले मोजे पसंद करना शुरू कर दिए. उसने 500 का नोट निकालकर पेमेंट भी कर दिया. तभी उसका दूसरा साथी शोरूम में घुसा और उसने जूते देखना शुरू कर दिए. उसने अपने पास अमेरिकी डॉलर दिखाए और उनकी भी चेंज मांगी लेकिन शोरूम के कैशियर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया.

CCTV की मदद से जांच जारी

इस बीच डॉलर हाथ में पकड़ कर दोनों युवक जूते और मोजे पसंद करते रहे. स्प्रे के कारण स्टाफ और वहां मौजूद लोग को कोई होश नहीं था. जिसके बाद एक युवक विपुल सिंह के गल्ले में रखे 28 हजार रुपए निकाल लिए. दोनों युवकों के जाने के बाद दुकान के स्टाफ को होश आया. उन्होंने गल्ले में रुपए गायब देखे तो माजरा समझते देर नहीं लगी. आस-पास बदमाशों को काफी ढूंढा गया लेकिन वो नहीं मिले.वहीं अब CCTV की मदद से पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Intro:ग्वालियर
शहर के सबसे पॉश इलाके में स्थित जूता कंपनी के शोरूम मैं पहुंचे दो युवकों ने अपनी फराटेदार इंग्लिश बोलकर कंपनी के स्टाफ को इस कदर झांसे में लिया कि वे अपनी सुध बुध खो बैठे और सूट बूट में आए ग्राहक गल्ले से उनके सामने ही 28 हजार रुपए निकाल कर चंपत हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।Body:दरअसल भिंड के रहने वाले विपुल सिंह सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित मेट्रो शू कंपनी के शोरूम पर बतौर कैशियर पदस्थ हैं। रविवार शाम को वह अपने शोरूम पर अन्य सेल्समैन के साथ मौजूद थे। तभी एक युवक सूट बूट में शोरूम में घुसा और उसने जूतों के साथ पहने जाने वाले मौजे पसंद करना शुरू कर दिए। उसने ₹500 का नोट निकालकर पेमेंट भी कर दिया। तभी उसका दूसरा साथी शोरूम में घुसा और उसने जूते देखना शुरू कर दिए। उसने अपने पास अमेरिकी डॉलर दिखाए और उनकी भी चेंज मांगी लेकिन शोरूम के कैशियर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।Conclusion:इस बीच डॉलर हाथ में पकड़ कर दोनों युवक जूते और मोजे पसंद करते रहे एक युवक विपुल सिंह के कैश रखे जाने वाले स्थान की ओर मुड़ा और उसने उसमें रखे 28000 रुपए निकाल लिए। दोनों युवकों के जाने के बाद दुकान के स्टाफ को होश आया उन्होंने गले में रुपए गायब देखे तो माजरा समझते देर नहीं लगी। आस-पास बदमाशों को काफी ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिल सके। सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की हरकत कैद हुई है विश्वविद्यालय पुलिस ने इस आधार पर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।
Last Updated : Feb 11, 2020, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.