ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं, दोनो ही पर्टियां अभी से अपना दमखम दिखाने में लगी हैं. उपचुनाव को लेकर ग्वालियर अंचल में सियासत का बाजार गरम है. बुधवार को ही डबरा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने विजय लक्ष्मी साधै और लाखन सिंह यादव पहुंचे, जहां पूर्व मंत्रियों ने बीजेपी और सिंधिया के साथ ही बागियों पर भी तंज कसा. लाखन सिंह ने कार्यकर्ताओं के सम्मान का चुनाव बताया तो विजय लक्ष्मी साधै ने सभी सीटें जीतने का दावा किया.
दोनों पूर्व मंत्रियों ने उप चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की शपथ ली. पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने कार्यकर्ताओ से कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो, बस हमे पंजे का ख्याल रखना है और एक बार फिर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है और धोखेबाजों को सबक सिखाना है. इमरती देवी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के दम पर जीतती आईं थी, अब देखना कैसे हारती हैं.
वहीं सिंधिया और बागियों पर निशाना साधते हुए लाखन सिंह यादव ने कहा कि ग्वालियर की जनता धोखेबाजों से दूर रहकर मतदान करेगी. लोग अब दो कौड़ी के कार्यकर्ताओं को लगा रहे फोन, उनकी अब यही हैसियत बची है. अब उनको पता लगेगा कि कैसे टिकट मिलते हैं.