ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: दो दिन में दाखिल हुए दो दर्जन नामांकन - बार एसोसिएशन चुनाव ग्वालियर

हाईकोर्ट बार चुनाव के लिए में 2 दिन में ही ढाई दर्जन से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल हो गए है और प्रत्याशी अपने वोटर वकीलों से संपर्क करने में लग गए हैं.

Gwalior News
ग्वालियर न्यूज़
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:33 PM IST

ग्वालियर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सिर्फ 2 दिन में ही ढाई दर्जन से ज्यादा नामांकन दाखिल हो चुके हैं. अध्यक्ष पद पर सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं, जबकि उपाध्यक्ष और सचिव पद सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में 2 दिन के भीतर अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव जिला न्यायालय में 5 मार्च को होंगे, जिस के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और अध्यक्ष और सचिव पद का परिणाम देर रात तक आने की संभावना है. कोरोना संक्रमण के बाद भौतिक रूप से सुनवाई शुरू हो चुकी है. इसलिए अधिकांश वकील अपनी तारीख पेशियां निपटाने के बाद ही सबसे ज्यादा भोजन अवकाश में ही अपने मतदाता वकीलों से संपर्क कर रहे हैं.

अधिकांश वकीलों की स्थिति आर्थिक रूप से पिछले 1 साल के दौरान खराब हुई है, ऐसे में अधिवक्ता अब उन लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो अधिवक्ताओं के हित की बात करें. उन्हें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लागू करवाने और आर्थिक सहायता मुहैया कराने का दम भरता हो.

वकीलों का कहना है कि उनका वर्ग पढ़ा-लिखा वर्ग है, इसलिए जाति का इसमें कोई प्रभाव नहीं होगा. अधिवक्ताओं के हित की बात करने वाले लोगों को ही इस बार अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

गौरतलब है कि अध्यक्ष पद पर तीन ब्राह्मण एक क्षत्रिय उम्मीदवार खड़े हुए हैं, जबकि सचिव पद पर लगभग सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधि खड़े हो रहे हैं. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में करीब 3500 वकील मतदाता है.

ग्वालियर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सिर्फ 2 दिन में ही ढाई दर्जन से ज्यादा नामांकन दाखिल हो चुके हैं. अध्यक्ष पद पर सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं, जबकि उपाध्यक्ष और सचिव पद सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में 2 दिन के भीतर अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव जिला न्यायालय में 5 मार्च को होंगे, जिस के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और अध्यक्ष और सचिव पद का परिणाम देर रात तक आने की संभावना है. कोरोना संक्रमण के बाद भौतिक रूप से सुनवाई शुरू हो चुकी है. इसलिए अधिकांश वकील अपनी तारीख पेशियां निपटाने के बाद ही सबसे ज्यादा भोजन अवकाश में ही अपने मतदाता वकीलों से संपर्क कर रहे हैं.

अधिकांश वकीलों की स्थिति आर्थिक रूप से पिछले 1 साल के दौरान खराब हुई है, ऐसे में अधिवक्ता अब उन लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो अधिवक्ताओं के हित की बात करें. उन्हें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लागू करवाने और आर्थिक सहायता मुहैया कराने का दम भरता हो.

वकीलों का कहना है कि उनका वर्ग पढ़ा-लिखा वर्ग है, इसलिए जाति का इसमें कोई प्रभाव नहीं होगा. अधिवक्ताओं के हित की बात करने वाले लोगों को ही इस बार अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

गौरतलब है कि अध्यक्ष पद पर तीन ब्राह्मण एक क्षत्रिय उम्मीदवार खड़े हुए हैं, जबकि सचिव पद पर लगभग सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधि खड़े हो रहे हैं. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में करीब 3500 वकील मतदाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.