ग्वालियर। अतिथि शिक्षक संघ का पिछले 2 दिनों से चल रहा धरना बुधवार को खत्म हो गया. धरना खत्म कराने के लिए कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल और जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा शिक्षकों के बीच पहुंचे. विधायक और जिला अध्यक्ष ने अतिथि शिक्षकों को भरोसा दिलाया की वे उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे.
अतिथि शिक्षकों ने सरकार पर आरोप लगाया की विधानसभा चुनाव के दौरान वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है, जिससे शिक्षक काफी नाराज हैं. शिक्षकों ने बताया की सरकार ने उनको 3 महीने के भीतर नियमित किए जाने का वादा किया था, लिए उन्होंने 9 फरवरी 2019 को एक समिति का भी गठन किया था. लेकिन समिति के कामों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. जिसको लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है.
फिलहाल, कांग्रेस विधायक और जिला अध्यक्ष ने शिक्षकों को आश्वस्त कर धरना खत्म करवा दिया है.