ग्वालियर।शहर में मध्यप्रदेश क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है इन लोगों के पास से 2 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई है. वहीं क्राइम ब्रांच आगे की जांच कर रही है और गिरफ्तार किए दोनों लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है.
कार में सवार दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में अपने नाम ब्रजनंदन सोनी और दूसरे ने राजेश एरचिया निवासी झांसी बताया है दोनो ही झांसी के रहने वाले है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें यहां रकम कल्लू कमरिया नाम के व्यक्ति द्वारा दी गई है.
गिरफ्तार किए गए दोनों लोग एक गाड़ी में पैसा लेकर कहीं झांसी से दिल्ली जा रहे थे, पुलिस ने गाड़ी मालिक का पता लगा लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि ये पैसा अलग-अलग लोगों से इकठ्ठा कर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान क्राइम ब्रांच की चेकिंग के दौरान ये कार्रवाई की है.
टीम गाड़ी में से को कुल दो करोड़ एक लाख रुपये बरामद हुए है लेकिन पकड़े गए आरोपी पैसों के लेन-देन के बारे में कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं दे सके हैं फिलहाल पुलिस ने पैसों को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.