ग्वालियर। शहर में देशव्यापी जनता कर्फ्यू के बीच दो नाबालिग बच्चे लावारिस हालत में पुलिस को मिले हैं. बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच बताई जा रही है. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया की उनको माता-पिता छोड़कर लापता हो गए हैं. जिसके बाद वो तीन दिन से स्टेशन पर ही हैं. वहीं पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है.
दरसअल कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को बचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगा है. इसका असर ग्वालियर में भी देखने को मिल रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं पड़ाव थाना अंतर्गत बस स्टैंड पर पुलिस को लावारिस हालत में दो बच्चे मिले. दोनों ही सगे भाई हैं. दोनों अपने नाम आदित्य और विजय बता रहे हैं.
वहीं कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क है और दोनों ही बच्चे दिल्ली से आना बता रहे हैं. चाइल्ड लाइन को इन दोनों बच्चों की सूचना भेज दी है. वहीं पुलिस बच्चों के माता-पिता की तालश में जुट गई है.