ग्वालियर। शहर में एंटी माफिया अभियान के तहत चल रही कार्रवाई में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्करों खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल ग्वालियर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति सिल्वर कलर की बाइक पर अवैध मादक पदार्थ स्मैक की डिलेवरी करने की योजना बना रहे है. इस पर तत्काल थाना प्रभारी ने टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की और दो बदमाशों को धर दबोचा.
पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरज और गोविंद बताया. तस्करों की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की है. बरामद की गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.