ग्वालियर। कोरोना कर्फ्यू के कारण इन दिनों जिले में शराब का कारोबार बंद है. इसके बावजूद अवैध शराब की खरीद-फरोख्त बेधड़क चल रही है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक और अवैध शराब कारोबार का खुलासा किया है, जो एसपी ऑफिस के पीछे ही संचालित हो रहा था. इस दौरान 2 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनके पास से करीब 45 लीटर शराब जब्त की गई.
2 भाइयों के पास मिली 45 लीटर शराब
दरअसल, ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब का कारोबार एसपी कार्यालय के पीछे चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर अवैध शराब का कारोबार कर रहे दो सगे भाई मोनू शिवहरे और सत्यम शिवहरे को धर दबोचा. दोनों मुरार के रहने वाले हैं. एसपी ऑफिस के पास देसी कलारी के पीछे लग्जरी कार में दोनों शराब की खेप रखते मिले. इनके पास से 45 लीटर देसी शराब बरामद हुई है.
मुरैना में 78 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
आशंका है कि शराब को देसी कलारी से निकाला गया है. हालांकि कलारी के सामने का गेट तो सील है, लेकिन पीछे के दरवाजे को सील नहीं किया गया है. उस पर ताला लटका मिला. आरोपियों के पकड़ने के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.