ग्वालियर । ट्रैफक व्यवस्था को दुरुस्त करना सिर्फ प्रशासन का काम नहीं है. ये सभी की जिम्मेदारी से ही होगा. भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कि प्रशासन में कर्मचारी और अधिकारी सीमित संख्या में हैं. शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में उन्होंने शहर के समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा की.
ट्रैफिक वार्डन लगाएंगे बेड़ा पार
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सभी लोग हाथ बंटाने के लिए तैयार हैं . वे खुद भी ऐसा करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने भी ट्रैफिक वार्डन बनना मंजूर किया है. अब विभाग को चाहिए कि ट्रैफिक वार्डन बनने के इच्छुक लोगों को ट्रेनिंग दें, ताकि सड़कों पर उतरने के बाद यातायात व्यवस्था सुधरे.
सिंधिया की दो टूक: वो अपना रास्ता नापें हम अपना रास्ता नापेंगे
सिंधिया ने कहा कि वे खुद भी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए व्यक्तिगत रूप से भागीदारी निभाने को तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कहा है, कि वे ऐसे वॉलंटियर्स के लिए प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तैयार करें . वे खुद भी इसकी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं.