ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने चंबल पर बनी फिल्म सोन चिड़िया के निर्देशक-प्रोड्यूसर को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि पहले न्यायालय को ये फिल्म दिखाई जाएगी. उसके बाद ही कोर्ट इस मामले में कोई फैसला करेगी.
ये फिल्म पहले हाई कोर्ट ग्वालियर के पैनल, याचिकाकर्ता और मलखान सिंह को दिखाई जाएगी, जिसके लिए कोर्ट ने निर्माता को मंगलवार तक का वक्त भी दिया है. कलाकार और निर्माता मंगलवार के दिन ओरिजिनल सीडी लाकर न्यायालय में इस फिल्म को दिखाएंगे. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश फिल्म निर्माता अभिषेक चौबे को दिया है, बहरहाल चंबल की समस्या पर बनी फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है.
बता दें, पूर्व बागी मलखान सिंह ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सोन चिड़िया फिल्म के निर्माता ने उनकी किताब से मूवी बनाई है, जिनमें उनके और पूर्व डकैत मान सिंह के किरदार को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है.