ग्वालियर। हर साल ठंड के समय तिब्बती कारोबारी शहर के फूलबाग इलाके में अपनी दुकान लगाया करते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से प्रशासन ने उन्हें आने से मना कर दिया गया. लिहाजा स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम से अनुमति लेकर 2 महीने के लिए गर्म कपड़ों का बाजार सजाया है, लेकिन कम संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है.
कोरोना संक्रमण के चलते जहां लोगों की माली हालत खराब हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर ठंड के मौसम में बाजार सूना पड़ा हुआ हैं. दुकानदारों का कहना है कि वह बाहर से माल मंगवाकर अपनी दुकानें सजा रहे हैं, लेकिन कोरोना के चलते ग्राहक खरीददारी करने नहीं आ रहे है.