ग्वालियर। शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा बांध के तीन गेट को रविवार की दोपहर दो घंटे के लिए खोले गए और करीब से 2 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बांध की कुल क्षमता 738.10 फीट है, शनिवार को बांध का जलस्तर 738.25 फीट हो गया था, जिसके बाद जल संसाधन विभाग की सलाह पर जिला प्रशासन ने गेट खोलने का निर्णय लिया.
बांध की वास्तविक क्षमता 740 फीट है, लेकिन पुराना होने के कारण इसे कम भरा जाता है. जिले में अभी बारिश औसत से भी कम है पर मानसून के कुछ दिन बाकी हैं, ऐसे में बांध को लेवल में लाने के लिए तीन गेट दो घंटे के लिए खोले गए.
खास बात ये है कि निकाले गए पानी की बर्बादी नहीं होगी बल्कि उसे मुरैना जिले स्थित पिलुआ बांध को भरा जाएगा. तिघरा बांध करीब सवा सौ साल पुराना है. इसे तत्कालीन सिंधिया शासकों ने उस समय अधिकतम 36 हजार की आबादी के लिए बनवाया था जो अभी करीब 18 लाख लोगों की प्यास बुझा रहा है.