ग्वालियर। भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा से कांग्रेसी विधायक ओपीएस भदौरिया ने सांसद विवेक तंखा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिए बयान का समर्थन किया है. तन्खा ने कहा था कि विधायकों के टूटने और भाजपा की ओर झुकाव के पीछे एक और बड़ी वजह प्रदेश अध्यक्ष पद भी है. अगर प्रदेश में अलग पीसीसी अध्यक्ष होता तो शायद ऐसे हालात नहीं बनते.
विधायक ओपीएस भदौरिया ने कहा है कि प्रदेश में अब तक अध्यक्ष न बनाये जाने से विधायकों में असंतोष है. आलाकमान को नए प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त करने में देर नहीं करनी चाहिए. वहीं भदौरिया ने आरोप लगाया है कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी नजर रखे हुए है, बीजेपी तीन बार सरकार बनाने का असफल प्रयास कर चुकी है.