ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, आरोपी के परिवार की धमकियों से थी परेशान - Threatened by threats

ग्वालियर में दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. वह आरोपी के परिवार की धमकियों से परेशान थी.

ग्वालियर
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:01 PM IST

ग्वालियर। एक दिन पहले ही पीड़िता और उसके परिवार को आरोपी की मां ने धमकी दी थी कि अगर राजीनामा नहीं हुआ तो उसके पिता की हत्या कर दी जाएगी. पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इससे पहले भी युवती को रास्ते में रोककर धमकाया गया था. जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

ग्वालियर में दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या

मृतका के पिता का आरोप है आरोपी के परिजन पीड़िता को लगातार धमका रहे थे. वहीं शुक्रवार की रात आरोपी की मां पीड़िता के घर पहुंची और उसे राजीनामे के लिए धमकाया, ऐसा ना करने पर उसके पिता की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी. वहीं पीड़िता को आरोपी के पिता ने सड़क पर रोककर राजीनामा के लिए धमकी दी थी. धमकियों से घबराई पीड़िता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

एडिशनल एसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मर्ग कायम कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जो भी दोषी पाया जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की लापरवाही के बारे में उन्होंने कहा कि वह जांच करायेंगी और अगर किसी की भी लापरवाही सामने आती है तो उसे बख्सा नहीं जायेगा.

यह था पूरा मामला

जनकगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की छात्रा के साथ जून 2019 में पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने दुष्कर्म किया. छात्रा आरोपी के बेटे को 5 साल से राखी बांधती आ रही थी. आरोपी ने छात्रा के साथ दूसरी बार दुष्कर्म किया था. साथ ही पीड़िता को चुप रहने के लिए धमका भी रहा था. जब यह बात परिवार को पता चली तो पीड़िता को लेकर जनकगंज थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अभी सेंट्रल जेल में बंद है.

ग्वालियर। एक दिन पहले ही पीड़िता और उसके परिवार को आरोपी की मां ने धमकी दी थी कि अगर राजीनामा नहीं हुआ तो उसके पिता की हत्या कर दी जाएगी. पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इससे पहले भी युवती को रास्ते में रोककर धमकाया गया था. जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

ग्वालियर में दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या

मृतका के पिता का आरोप है आरोपी के परिजन पीड़िता को लगातार धमका रहे थे. वहीं शुक्रवार की रात आरोपी की मां पीड़िता के घर पहुंची और उसे राजीनामे के लिए धमकाया, ऐसा ना करने पर उसके पिता की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी. वहीं पीड़िता को आरोपी के पिता ने सड़क पर रोककर राजीनामा के लिए धमकी दी थी. धमकियों से घबराई पीड़िता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

एडिशनल एसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मर्ग कायम कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जो भी दोषी पाया जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की लापरवाही के बारे में उन्होंने कहा कि वह जांच करायेंगी और अगर किसी की भी लापरवाही सामने आती है तो उसे बख्सा नहीं जायेगा.

यह था पूरा मामला

जनकगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की छात्रा के साथ जून 2019 में पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने दुष्कर्म किया. छात्रा आरोपी के बेटे को 5 साल से राखी बांधती आ रही थी. आरोपी ने छात्रा के साथ दूसरी बार दुष्कर्म किया था. साथ ही पीड़िता को चुप रहने के लिए धमका भी रहा था. जब यह बात परिवार को पता चली तो पीड़िता को लेकर जनकगंज थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अभी सेंट्रल जेल में बंद है.

Intro:एंकर- ग्वालियर में एक दुष्कर्म की पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक दिन पहले ही पीड़िता और उसके परिवार को आरोपी की मां ने धमकाया था। धमकी दी कि अगर राजीनामा नहीं हुआ तो उसके पिता को गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इससे पहले भी रास्ते में रोककर युवती को धमकाया गया था। जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाने में की थी लेकिन पुलिस ने 54 दिन बाद भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया था इसलिए आरोपी की मां की हौसले इस कदर बढ़ गए कि वह पीड़िता के घर पहुंच कर धमकाने लगी अगर पुलिस एक्शन ले लेती तो शायद आज युवती जिंदा होती आरोपी अभी सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।


Body:दअरसल जनकगंज थाना क्षेत्र के घोसीपुरा शिवनगर निवासी 12वीं की छात्रा के साथ जून 2019 में पड़ोसी उस्मान खां ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। छात्रा आरोपी के बेटे को 5 साल से राखी बांधी आ रही थी। उस्मान ने छात्रा के साथ दूसरी बार दुष्कर्म किया था। वह पीड़िता को चुप रहने के लिए धमका का भी रहा था। जब यह बात परिवार को पता चली तो पीड़िता को लेकर जनकगंज थाने पहुंचे पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था। इसके बाद आरोपी के परिजन पीड़िता को लगातार धमका रहे थे शुक्रवार की रात 1 बजे को आरोपी की मां मुन्नी पीड़िता के घर पहुंची और उसे राजीनामा करने के लिए धमकाया ऐसा न करने पर पिता को उसके पूरे परिवार को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी वहीं 20 अगस्त 19 को छात्रा को आरोपी के पिता ने सड़क पर रोककर राजीनामा के लिए धमकी दी थी जिसकी शिकायत छात्रा के पिता ने भी पुलिस थाने में की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। धमकी से घबराई दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार की शाम को कमरे में खुद को बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा ली। पिता का आरोप है कि पीड़ित छात्र ने फांसी पर झूल कर अपनी जान दे दी है परिजन पहले आवेदन आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में दे चुके हैं लेकिन पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुट रही थी देर रात तक ना तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें हिरासत में नहीं लिया था अगर उन्हें हिरासत में ले लेते तो शायद आज उनकी बेटी जिंदा होती। फिलहाल यह मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कह रहे हैं।Conclusion:बाइट- मृतक छात्रा के पिता


बाइट-सत्येंद्र सिंह तोमर- एडिशनल एसपी ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.