ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के कविनगर में घर के बाहर बैठे पालतू कुत्ते पर एक सनकी युवक ने हमला बोल दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. कुत्ते के मालिक ने सनकी युवक की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
महाराजपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले पवन शर्मा का एक पालतू कुत्ता घर के बाहर चैन से बंधा हुआ बैठा था. तभी सामने से गुजर रहे रवि नाम के सनकी युवक ने कुत्ते को उकसाने की कोशिश की. जब कुत्ता युवक पर भोंकने लगा तो सनकी युवक ने उस पर लाठी से हमला बोल दिया. युवक काफी देर तक कुत्ते को मारता रहा.
लगातार मारने की वजह से कुत्ते के पैर टूट गए. जैसे ही कुत्ते के मालिक ने उसे देखा तो युवक वहा से भाग निकला. यह पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कुत्ते के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने सनकी युवक रवि गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.