ग्वालियर। शहर में घटते तापमान के चलते गौशालाओं में रहने वाली गायों को सर्दी से बचाने के लिए गौशाला प्रबंधन द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इसमें स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. लगभग एक साल पहले शुरू हुई अस्थाई गौशाला में 3 हजार से अधिक गाय हैं. इन गायों को सर्दी से बचाने के लिए 9 हजार स्क्वायर फीट एरिया में टेंट लगाया गया है. जिससे सर्दी से बचाव के लिए चारों तरफ त्रिपाल डाली गई है.
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बंदूक के लाइसेंस पाने वालों को 10 कंबल भेंट करने की अपील का भी बड़ा असर हुआ है. मार्क हॉस्पिटल में संचालित अस्थाई गौशाला को 5 हजार से अधिक कंबल अभी तक मिल चुके हैं. जो कि गायों को उड़ाने के लिए लाए जा रहे हैं. इसके साथ ही सर्दी के बचाव के लिए गायों को बाजरे का दलिया, गुड़ मिलाकर खाने को दिया जा रहा है.