ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मोबाइल दुकान संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. दुकान संचालक उमेश छावरानी ने एक युवती से शादी का वादा करके उसके साथ लंबे वक्त तक दुष्कर्म किया है. बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया. दरअसल समाधिया कॉलोनी में रहने वाले उमेश की मोबाइल शॉप है.
वहां एक युवती मोबाइल रीचार्ज के लिए अक्सर आया करती थी. दुकान संचालक उमेश की युवती से दोस्ती हो गई. उमेश ने युवती को शादी का झांसा दिया और एक दिन उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद ये सिलसिला लगातार चलता रहा. जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उमेश ने शादी से साफ तौर पर इंकार कर दिया. युवती ने शादी से इंकार करने पर उमेश की जनकगंज थाने में शिकायत की.
पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल उमेश अपने ठिकाने से गायब हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.