ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में रहने वाले रिटायर्ड फौजी चंद्रपाल गौर की पत्नी नीता गौर ने खुद को गोली मार ली. गोली लाइसेंसी पिस्टल से चली है, परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि नीता ने खुद को गोली क्यों मारी है.
आदित्यपुरम इलाके के राधा कृष्णपुरी कॉलोनी में रहने वाले चंद्रपाल गौर कुछ समय पहले ही सेना से रिटायर हुए हैं, उनके पास लाइसेंसी पिस्टल है और इसी पिस्टल से नीता पर गोली चली है. बच्चों ने गोली की आवाज सुनकर पिता को जगाया और बंद दरवाजे को तोड़कर देखा तो नीता लहूलुहान हालत में पड़ी थी.
चंद्रपाल ने पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस जांच के बाद ही कोई कार्रवाई करने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयान और उसके परिजनों के बयान के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ेगी, फिलहाल महिला का इलाज जारी है.