ग्वालियर। बिजलीघर मुख्यालय यानी रोशनी घर पर पिछले 24 घंटे से चल रहा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का धरना प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि आंकलित ख़पत के बिलों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सुधारा जाएगा.
इसके अलावा बीरपुर,अजयपुर,हार कोटा सीर,गोल पहाड़िया क्षेत्र के किसानों के कनेक्शनों का सर्वे किया जाएगा. किसानों को फ्लैट रेट में बिजली प्रदान की जाए. इस तरह की व्यवस्था की जाएगी. कई दौर की बातचीत के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को बिजली कंपनी के अफसरों ने यह भरोसा दिया है. आंकलित खपत के बिजली के बिलों को सुधारने की भी बात कही गई है.
गौरतलब है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने किसानों के साथ मिलकर सोमवार से आंदोलन शुरू किया था. वह गोल पहाड़िया से पैदल चलकर रोशनी घर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. उसे लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से कई दौर की बातचीत की. किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से हल करने के आश्वासन के बाद फिलहाल इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि अगर किसानों और आंकलित खपत के बिलों की समस्याएं दूर नहीं हुई तो वे दोबारा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.