ग्वालियर। शहर से डीजल टेंपो बाहर किए जाने को लेकर टेंपो चालक टेंपो लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यालय का घेराव कर विरोध किया. उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि टेंपो को बाहर ना किया जाए.
दरसअल यात्री वाहन टेंपो 700 से अधिक सड़कों पर चल रहे हैं, जिसकी वजह से डीजल टेंपो से निकलने वाले धूएं से अधिक प्रदूषण होता है, जिसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में यह निर्णय लिया गया था कि इन सभी टेंपो को शहर से बाहर किया जाऐगा.
बीते दिनों पहले महाराजबाड़े पर दोपहर के वक्त टेंपो का आना प्रतिबंधित कर दिया था. साथ ही 1 अप्रैल 2020 से शहर से बाहर किए जाने की तैयारी की जा रही है, जिसके विरोध में टेंपो चालक फूलबाग चौराहे पर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. टेंपो चालकों का कहना है कि जब परिवहन के द्वारा इन टेंपो को 10 साल का परमिट दिया गया है, तो समय सीमा से पहले ही क्यों बाहर निकाला जा रहा है.