ग्वालियर। उपचुनाव में सत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने जन जागरूकता अभियान शुरु कर दिया है. शनिवार को आयुक्त कार्यालय चंबल भवन में स्वीप प्लान की गतिविधियां संचालित करने का शुभारंभ किया गया. जिसके तहत स्कूली छात्र छात्राओं को सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए अवेयर किया गया.
स्वीप प्लान की गतिविधियों की शुरुआत करते हुए आज चंबल संभाग में स्कूली छात्र-छात्राओं को सेल्फी प्वाइंट पर धाकड़ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ-साथ अपने परिजनों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने की समझाइश दी गई.
चंबल संभाग आयुक्त का कहना है कि विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सत प्रतिशत मतदान हो. सबसे महत्वपूर्ण माध्यम सोशल मीडिया है जो जन जन तक पहुंचती है. इसलिए युवा वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों को भी सोशल मीडिया पर सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी लेकर अपने-अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.