ग्वालियर। जिले में लापता लड़की का शव मिलने का मामला सामने आया है. सुमेर सिंह के बाड़े में रहने वाली लड़की गुरुवार शाम से अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद लड़की का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. परिजनों ने लड़की की हत्या की आशंका जताई है. साथ ही अमन परमार और दो अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. अमन परमार नामक युवक से युवती की दोस्ती थी.अमन ने युवती से पैसे और गहने ले रखे थे. जानकारी के मुताबिक अमन गहने और पैसै वापस नहीं कर रहा था. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़की ने अमन पर ज्यादा दबाव बनाया होगा तो उसने लड़की को किसी बहाने बुला कर मौत के घाट उतार दिया.
परिजनों ने किया चक्काजाम
बता दे देर रात लड़की की लाश महाराजपुरा थाना क्षेत्र के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला था. वहीं मामला किस पुलिस थाने का है इसे लेकर करीब एक घंटे तक विवाद होता रहा. जिसके बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को किला गेट चौराहे पर रख दिया और करीब एक घंटे तक चक्का जाम किया. मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर परिजनों को समझाइश देने पर उन्होने रास्ते से शव हटाया. मामले में पुलिस ने सबूतों के आधार पर कार्रवाई करने की बात की है.