ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सोमवार से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन ग्वालियर चार दिन पहले से ही भट्टी की तरह जल रहा है. ग्वालियर में आज दोपहर 12 बजे का तापमान 43 डिग्री पहुंचा था, जहां दोपहर 2 बजे का तापमान 45 से 46 डिग्री रहा. मतलब इस समय शहर में गर्मी से लोगों का इतना बुरा हाल है कि वे सुबह 10 बजे के बाद घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं.
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि ग्वालियर अंचल में गर्मी का तापमान अभी एक हफ्ते और बढ़ने वाला है. मतलब आने वाले समय में अंचल का तापमान और ऊपर पहुंचने की संभावना है. शहर में कल का तापमान 46 डिग्री रहा था. लोग सुबह और शाम को ही घर से निकल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि घर से लोग जब बाहर निकले तो तोलिया का प्रयोग जरूर करें और पेय पदार्थ का सेवन जरूर करें.