ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के सीआईएफ स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने खादी का प्रमोशन किया. यहां के छात्रों ने खादी के मास्क, हैंकी, कुर्ती बैग फोटो फ्रेम सहित अन्य आइटम बनाए हैं, जिसके बाद इन आइटम का प्रमोशन भी किया जाएगा. गुरुवार से जीवाजी विश्वविद्यालय में खादी से बने उत्पादों का एक स्टॉल भी लगाया जा रहा है.
सीआईएफ के कोऑर्डिनेटर डॉ डीडी अग्रवाल के मुताबिक विश्वविद्यालय के छात्रों को खादी के महत्व के बारे में बताया जाएगा, क्योंकि खादी से स्वाधीनता और स्वाभिमान की की अनुभूति होती है. आंत्रप्रेन्योरशिप के तहत आइटम को बनाया जा रहा है. सीआईएफ की छात्राएं रचना पांडे, सोनिया दंडोतिया, डॉक्टर साधना श्रीवास्तव, वीआरएस गुर्जर और वीरेंद्र संखवार के मार्गदर्शन में इन सब आइटमों को तैयार किया गया.
विश्वविद्यालय के अफसरों ने बताया कि मौजूदा दौर में जो मास्क बाजार में उपलब्ध हैं, उनसे लोगों को सांस लेने में कठनाई हो रही है. खादी के मास्क बेहद सॉफ्ट और अनुकूल असर देने वाले हैं, वहीं उन्होंने कहा कि अब इन आइटम के लिए अन्य छात्रों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही जीवाजी विश्वविद्यालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 100 पौधों का रोपण भी किया जाएगा.