ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर रेस कोर्स रोड पर टायर जलाकर जाम लगाया. छात्रों का आरोप है कि पूर्व छात्र अपराधी प्रवृत्ति के हैं और वे अवैध रुप से हॉस्टल में आकर रुकते हैं.
छात्रों का कहना है कि वे हॉस्टल में शराब-कबाब की पार्टियां करते हैं. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. एमएससी में पढ़ने वाले कृषि छात्र सुनील उपाध्याय का कहना है कि वे आधी रात को अपने हॉस्टल में बने कमरे में थे. तभी कुछ पूर्व छात्र वहां आ धमके और शराब-कबाब की पार्टी करने लगे.
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन बाहरी तत्वों ने उनके साथ मारपीट कर दी. हॉस्टल के दूसरे छात्र आए, तब ये छात्र भाग निकले. छात्रों का कहना है कि पिछले साल भी बाहरी तत्वों ने मारपीट की गई थी. तब कई दिनों तक आंदोलन चला था, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन उनकी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है. जिससे उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
खास बात ये है कि छात्रों ने कॉलेज में करीब दो घंटे तक हंगामा किया, लेकिन उनकी समस्या सुनने कॉलेज प्रबंधन मौके पर नहीं पहुंचा और न ही पुलिस प्रशासन वहां पहुंचा. छात्रों का कहना है जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कुछ पूर्व छात्रों और उनके साथियों पर आरोप भी लगाया है.