ETV Bharat / state

कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज के सामने बेची सब्जियां - व्यापमं मामला

ग्वालियर में कृषि महाविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट और शोध छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार 29 वें दिन भी जारी रहा. कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने सब्जी का ठेला लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

Students expressed protest
छात्रों ने जताया विरोध
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:40 PM IST

ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट और शोध छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार 29 वें दिन भी जारी रहा. कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने सब्जी का ठेला लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि जब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड उन जैसे स्नातकोत्तर और शोध छात्रों का भविष्य चौपट करने में लगा है, ऐसे में उनके पास सब्जी बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है.

छात्रों ने जताया विरोध


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कागजी योजनाओं के खोखले प्रचार का आरोप लगाते हुए ग्वालियर में कृषि विद्यार्थियों ने सोमवार को कृषि महाविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर सब्जी बेच कर विरोध जताया. कृषि विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कृषि विद्यार्थियों के साथ छल कर रही है. प्रदेश में कृषि से संबंधित रिक्तियां होते हुए भी सरकार भर्ती ही नहीं कर रही है, सालों बाद SADEO व RAEO के पदों की रिक्तियां जारी हुईं तो PEB ने परीक्षा में घोटाला कर मेहनत से तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने जलाया सीएम और कृषि मंत्री का पुतला


पढ़-लिख कर भी नौकरी नहीं, इसलिए कॉलेज-कैंपस में बेची सब्जी

कृषि अधिकारियों की भर्ती में PEB पर घोटाले का आरोप लगा रहे कृषि विद्यार्थियों ने संकल्प जताया कि उनका 29 दिन का आंदोलन तब तक जारी रहेगा. जब तक PEB की SADO-RAEO परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा की घोषणा नहीं की जाएगी. आंदोलन के 29वें दिन कृषि-विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर के सामने ही सब्जी के बिक्री स्टाल लगा लिए. सब्जी बेच रहे विद्यार्थियों ने बताया कि कृषि विज्ञान की उच्च शिक्षा के बाद भी जब नौकरी नहीं मिल रही तो यही विकल्प बचा है. सरकार रोजगार के वादे पूरे नहीं करेगी तो सब्जी बेचकर ही की आजीविका चलानी होगी. आंदोलनकारियों की मांग है कि जब तक व्यापमं घोटाले की जांच पूरी कर परीक्षा निरस्त और नई तिथि की घोषणा नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट और शोध छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार 29 वें दिन भी जारी रहा. कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने सब्जी का ठेला लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि जब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड उन जैसे स्नातकोत्तर और शोध छात्रों का भविष्य चौपट करने में लगा है, ऐसे में उनके पास सब्जी बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है.

छात्रों ने जताया विरोध


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कागजी योजनाओं के खोखले प्रचार का आरोप लगाते हुए ग्वालियर में कृषि विद्यार्थियों ने सोमवार को कृषि महाविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर सब्जी बेच कर विरोध जताया. कृषि विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कृषि विद्यार्थियों के साथ छल कर रही है. प्रदेश में कृषि से संबंधित रिक्तियां होते हुए भी सरकार भर्ती ही नहीं कर रही है, सालों बाद SADEO व RAEO के पदों की रिक्तियां जारी हुईं तो PEB ने परीक्षा में घोटाला कर मेहनत से तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने जलाया सीएम और कृषि मंत्री का पुतला


पढ़-लिख कर भी नौकरी नहीं, इसलिए कॉलेज-कैंपस में बेची सब्जी

कृषि अधिकारियों की भर्ती में PEB पर घोटाले का आरोप लगा रहे कृषि विद्यार्थियों ने संकल्प जताया कि उनका 29 दिन का आंदोलन तब तक जारी रहेगा. जब तक PEB की SADO-RAEO परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा की घोषणा नहीं की जाएगी. आंदोलन के 29वें दिन कृषि-विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर के सामने ही सब्जी के बिक्री स्टाल लगा लिए. सब्जी बेच रहे विद्यार्थियों ने बताया कि कृषि विज्ञान की उच्च शिक्षा के बाद भी जब नौकरी नहीं मिल रही तो यही विकल्प बचा है. सरकार रोजगार के वादे पूरे नहीं करेगी तो सब्जी बेचकर ही की आजीविका चलानी होगी. आंदोलनकारियों की मांग है कि जब तक व्यापमं घोटाले की जांच पूरी कर परीक्षा निरस्त और नई तिथि की घोषणा नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.