ग्वालियर। सोमवार को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ग्वालियर स्थित राज्य महिला हॉकी अकादमी पहुंची, जहां उन्होंने एकेडमी में नये हॉस्टल और पवेलियन का भूमि पूजन किया. साथ ही एकेडमी में हॉकी के लिए बन रहे नये ट्रैक को लेकर मंत्री यशोधरा राजे ने कहा यह ट्रैक हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक नया अनुभव लाएगा, क्योंकि इसे अलग तरीके से बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों की संख्या 59 से बढ़कर 100 की जा रही है, ताकि हमारे प्रदेश में हॉकी खिलाड़ियों को अधिक-से-अधिक मौका मिल सके.
आश्रम वेब सीरीज के विरोध का गृह मंत्री ने किया समर्थन! डाबर के विज्ञापन पर कार्रवाई के दिये निर्देश
हॉकी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
इस दौरान खेल मंत्री ने हॉकी एकेडमी का भ्रमण भी किया. साथ ही एकेडमी को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए, ताकि किसी प्रकार की कोई भी कमी ना रहे. खेल मंत्री ने एकेडमी के सीनियर कोच परमजीत सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि हॉकी अकादमी कोच परमजीत की मेहनत के कारण पूरे विश्व भर में अपना नाम रोशन कर रही है. हर साल यहां से नेशनल प्लेयर निकलते हैं यह काफी गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है और आने वाले दिनों में महिला हॉकी और बेहतर प्रदर्शन करेगी.
राजनीतिक सवालों से रहीं दूर
जब पत्रकारों ने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से राजनीतिक सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से मना करते हुए कहा कि मैं पहले ही मना कर चुकी हूं कि मैं राजनीतिक सवाल पर कोई जवाब नहीं दूंगी. गौरतलब है कि इस समय सिंधिया घराने में ही सियासत देखी जा रही है, अभी हाल में ही 12 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजमाता विजयराजे सिंधिया का जन्मदिन मनाया जिसमें यशोधरा राजे सिंधिया शामिल नहीं हुई थी. उसके बाद 24 अक्टूबर को यशोधरा राजे सिंधिया ने फिर से राजमाता का जन्मदिन मनाया, जिसमें उनकी बड़ी बहन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए थे।