ग्वालियर। अप्रैल का महीना शुरू होते ही ग्वालियर चंबल अंचल में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. 41 डिग्री के आसपास तापमान रहने से लोग तो परेशान हो ही रहे हैं साथ ही चिड़ियाघर के जानवर भी गर्मी से बेहाल नज़र आ रहे हैं, हालांकि चिड़ियाघर प्रबंधन ने उन्हें उचित तापमान में रखने के लिए स्प्रिंकलर और कूलर लगाए हैं.
100 साल से ज्यादा पुराने गांधी प्राणि उद्यान में रहने वाले जानवरों और पशु- पक्षियों के लिए इन दिनों विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां शेर, चीता, बाघ जैसे जानवरों के लिए कूलर लगाए गए हैं और उनके पिंजरे में स्प्रिंकलर के जरिए सुबह शाम पानी का छिड़काव करके वातावरण को सामान्य रखा जा रहा है. पशु पक्षियों के लिए बड़ी-बड़ी टटिया और जाले उनके पिंजरों पर लगाए गए हैं.
इतना ही नहीं गर्मी के हिसाब से पशु-पक्षियों के खाने में भी तब्दीली की गई है. ज्यादा पानी वाली फल-सब्जियां जानवरों को दी जा रही हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन का मानना है कि तापमान ज्यादा होने के बावजूद हरियाली के कारण जू में तापमान कुछ कम रहता है. फिर भी जानवरों की देखभाल के प्रति पूरी सतर्कता बरती जा रही है.