ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण से पिता की मौत होने के बाद झूठ बोलकर बेटे ने पिता का अंतिम संस्कार करा दिया. इस दौरान मातम में शामिल होने आए 50 लोगों के परिवार की जिंदगी खतरे में डाल दी. इस बात की जानकारी जब जिला प्रशासन को पता चला तो पुलिस ने कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्ति के आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अंत्योष्टि में शामिल होने वालों की तलाश में जुटी टीम
पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि कोरोना से मरने वाले लोगों का नगर निगम अंतिम संस्कार अज्ञात की तरह कर देता हैं. यह ठीक नहीं लगता, इसलिए मैंने पिता का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से कर दिया और यह बात मैंने छिपायी थी. हालांकि मेरा कोई गलत मकसद नहीं था. फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मिलकर उन परिवारों को ढूंढ रहा है, जो कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के अंत्योष्टि में शामिल हुए थे.
होम आइसोलेशन में चल रहा था इलाज
दरअसल, इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी के खल्लासीपुरा के रहने वाले 60 वर्षीय तितुरिया कुशवाह को 10 दिन पहले नॉर्मल बुखार आया था. तितुरिया कुशवाह ने अपनी जांच कराने के लिए सैंपल दिया था. अगले ही दिन जांच रिपोर्ट आने पर वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद तितुरिया कुशवाहा अपना होम आइसोलेशन में इलाज कराते रहे.
रिश्तेदारों से बेटे ने छिपायी संक्रमण की बात
जिला प्रशासन ने उनके घर के बाहर कोरोना गाइड लाइन के तहत कोरोना संक्रमित मरीज होने की सूचना भी चस्पा की थी. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह तितुरिया कुशवाहा की मौत हो गई. वहीं बेटे ने मौत की जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी. पिता की मौत की जानकारी उसके नाते रिश्तेदारों तक पहुंची लेकिन बेटे ने उसे एक सामान्य बीमारी से मौत होना बताया.
बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
कोरोना गाइडलाइन के नियमानुसार मृतक के बेटे भरत कुशवाहा को नगर निगम प्रशासन को इसकी सूचना देनी थी. इस मामले की सूचना मुखबिर द्वारा मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. उस क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर प्रभारी कृष्णकांत कुशवाह ने तत्काल इस मामले में संबंधित इंदरगंज थाना प्रभारी से चर्चा की और इस पर कार्रवाई करने का फैसला लिया. इंदरगंज थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्ति के आरोपी बेटे भरत कुशवाह के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के तहत आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया गया है.
Shivpuri: समाजसेवी के पिता की मौत के बाद, डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप
वहीं कोरोना वायरस से मरने वाले तितुरिया कुशवाह की शवयात्रा में शामिल हुए उन लोगों की मृतक के बेटे भरत कुशवाह से सूचना मांगी है, ताकि उन लोगों की सैंपलिंग की जा सके. इससे पता चल सके कि मृतक पिता के अंतिम संस्कार के मोह में बेटे ने कहीं और लोगों को संक्रमण तो नहीं दे दिया है.