ग्वालियर। सामाजिक रिश्तों के तानेबाने में मां-बाप की जरूरत अब केवल पैसा और मकान तक ही सीमित रह गई है. बच्चों को पालने पोसने के बाद जब बेटा ही बुजुर्ग मां को केवल इसलिए घर से बाहर निकाल दें क्योंकि वो मकान उसके नाम नहीं कर रही तो बेचारी मां के सामने कोई चारा नहीं बचता. ऐसा ही एक ताजा मामला एसपी ऑफिस पहुंचा है. जहां 70 साल की वृद्धा अपने ही बेटे के खिलाफ एसपी से गुहार लगाने पहुंची है.
दरअसल, ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली विद्या देवी ने पुलिस अधीक्षक से अपने बेटे द्वारा मारपीट करने और घर से बाहर निकालने पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची. वृद्धा का कहना था कि उसके बेटे पर तमाम लोगों का कर्ज है और बेटा मकान बेचने के लिए मारपीट का दबाव बना रहा है. जिससे वो कर्जा चुका सके. वहीं बेटे के नाम मकान की रजिस्ट्री नहीं करने पर उसने उन्हें घर से बाहर भी निकाल दिया है और अब वह दर-दर की ठोकर खा रही है.
पीड़ित विद्या देवी ने बताया कि वो रात के वक्त अपना गुजारा एक मंदिर में करती है. इस पूरे मामले में एसपी नवनीत भसीन द्वारा एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर को निर्देश दिए गए है कि वह मामले की जांच करें. सुमन गुर्जर ने वृद्धा को तत्काल पुलिस वाहन में थाने भेजकर बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं.