ETV Bharat / state

Solar Eclipse मंगलवार को पड़ने वाले सूर्यग्रहण पर कौन से करें उपाय, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य - सूर्य ग्रहण मंगलवार को पड़ेगा

इस बार दीपावली के अगले दिन सूर्यग्रहण का भी संयोग बना है. यह योग 27 साल बाद बना है. अतः इसको लेकर विधि विधान और गोवर्धन पूजा कब करें. इस पर ज्योतिषाचार्य गजकेसरी ने कुछ परामर्श दिए हैं. अगर उनका पालन विधिवत किया जाएगा तो परिवार में सब मंगल ही रहेगा. सूतक काल से लेकर ग्रहण समाप्त होने बाद तक क्या उपाय करने हैं इसके बारे में भी ज्योतिषाचार्य ने जानकारी दी है. (solar eclipse) (solar eclipse on tuesday)

astrologer gajakesari is telling
मंगलवार को पड़ने वाले सूर्यग्रहण पर कौन से करे उपाय
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 5:31 PM IST

ग्वालियर। इस बार दीपावली के अगले दिन यानी मंगलवार को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण दीपावली के दूसरे दिन शाम 4:40 बजे से 5:24 तक रहेगा.ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगा. 27 साल बाद लगने वाले इस सूर्यग्रहण को लेकर ज्योतिषी चेतन गजकेसरी ने ईटीवी भारत को बताया कि के दीपावली के दिन महालक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद रात 4 बजे से पहले ही पूजा सामग्री और महालक्ष्मी जी की मूर्तियों को हटाकर मंदिर में स्थापित करनी होंगी.सूतक काल 12 घंटे पहले लगने के कारण कोई भी शुभ काम नहीं कर सकते है. (what aremeasures to be taken on solar eclipse) (solar eclipse on tuesday)

सूर्य ग्रहण के दिन आपको करने होंगे यह उपाय

गोवर्धन पूजा मंगलवार को शाम साढ़े 5 के बाद करेंः ज्योतिषी चेतन गजकेसरी का कहना है कि सोमवार यानी दीपावली के दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करें.उसके बाद रात में ही सुबह 4:00 बजे से पहले की गई पूजा अर्चना की सामग्री और स्थापित मूर्तियों को हटाकर अपने मंदिर में स्थापित कर दे. पूजा अर्चना करने के बाद पूजन सामग्री को बांट दें या विसर्जित कर दें. सूतक काल के बाद यह खराब हो जाएंगी. उनका कहना है कि दीपावली के दूसरे दिन जब सूतक काल 4:40 से शुरू होकर 5:24 तक समाप्त हो जाएगा उसके बाद घर के सभी कपड़ों को धोकर रखें. पूरे घर को अच्छी तरीके से धोएं,गंगाजल का छिड़काव करें और उसके बाद गोवर्धन की पूजा करें. (astrologer gajakesari is telling) (solar eclipse)

Diwali 2022: जानिए क्यों जरूरी है दीपावली पर घर-घर में साफ सफाई एवं दीपदान

दान करने का विशेष महत्वः इसके साथ ही उनका कहना है कि इस समय दान करने का काफी महत्व माना जाता है. सूतक की शुरुआत से पहले और समाप्ति तक आप जिन कपड़ों को पहने हैं. उन कपड़ों को उतार कर किसी मित्र को दान कर दें यह काफी लाभकारी है.दान का विशेष महत्व है और इस ग्रहण का प्रभाव कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा और कई राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. (astrologer gajakesari is telling) (solar eclipse)

ग्वालियर। इस बार दीपावली के अगले दिन यानी मंगलवार को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण दीपावली के दूसरे दिन शाम 4:40 बजे से 5:24 तक रहेगा.ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगा. 27 साल बाद लगने वाले इस सूर्यग्रहण को लेकर ज्योतिषी चेतन गजकेसरी ने ईटीवी भारत को बताया कि के दीपावली के दिन महालक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद रात 4 बजे से पहले ही पूजा सामग्री और महालक्ष्मी जी की मूर्तियों को हटाकर मंदिर में स्थापित करनी होंगी.सूतक काल 12 घंटे पहले लगने के कारण कोई भी शुभ काम नहीं कर सकते है. (what aremeasures to be taken on solar eclipse) (solar eclipse on tuesday)

सूर्य ग्रहण के दिन आपको करने होंगे यह उपाय

गोवर्धन पूजा मंगलवार को शाम साढ़े 5 के बाद करेंः ज्योतिषी चेतन गजकेसरी का कहना है कि सोमवार यानी दीपावली के दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करें.उसके बाद रात में ही सुबह 4:00 बजे से पहले की गई पूजा अर्चना की सामग्री और स्थापित मूर्तियों को हटाकर अपने मंदिर में स्थापित कर दे. पूजा अर्चना करने के बाद पूजन सामग्री को बांट दें या विसर्जित कर दें. सूतक काल के बाद यह खराब हो जाएंगी. उनका कहना है कि दीपावली के दूसरे दिन जब सूतक काल 4:40 से शुरू होकर 5:24 तक समाप्त हो जाएगा उसके बाद घर के सभी कपड़ों को धोकर रखें. पूरे घर को अच्छी तरीके से धोएं,गंगाजल का छिड़काव करें और उसके बाद गोवर्धन की पूजा करें. (astrologer gajakesari is telling) (solar eclipse)

Diwali 2022: जानिए क्यों जरूरी है दीपावली पर घर-घर में साफ सफाई एवं दीपदान

दान करने का विशेष महत्वः इसके साथ ही उनका कहना है कि इस समय दान करने का काफी महत्व माना जाता है. सूतक की शुरुआत से पहले और समाप्ति तक आप जिन कपड़ों को पहने हैं. उन कपड़ों को उतार कर किसी मित्र को दान कर दें यह काफी लाभकारी है.दान का विशेष महत्व है और इस ग्रहण का प्रभाव कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा और कई राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. (astrologer gajakesari is telling) (solar eclipse)

Last Updated : Oct 22, 2022, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.