ग्वालियर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने कबाड़ हो रहीं अनुबंध साइकिलों की रिपेयरिंग का काम बड़े पैमाने शुरू कर दिया है. दरअसल लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन शहर में लोगों के लिए साइकिल की सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है. करीब 3 महीने तक लॉकडाउन के कारण स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की यह अनुबंधित साइकिलें खड़ी-खड़ी खराब हो रही थी, इसको लेकर ईटीवी भारत ने एक खबर भी पिछले महीने प्रसारित की थी, जिसके बाद अब स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने अनुबंधित साइकिलों की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया है.
स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन साइकिलों को ठीक करा कर शहरभर में उनके चिन्हित 50 डॉक स्टेशन पर रखा जाएगा. स्मार्ट कॉर्पोरेशन ने यानी कंपनी से अनुबंध कर करीब 500 साइकिलों को मंगाया था. करीब 28 हजार रुपए कीमत की साइकिल की खासियत यह है कि एक बार गति पकड़ने के बाद उसे चलाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ती है. इस तरह की साइकलिंग से ना केवल वातावरण प्रदूषित होने से बचता है बल्कि लोगों को अनावश्यक धन की फिजूलखर्ची से भी मुक्ति मिलती है.
अब एक बार फिर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के डिपो में इन साइकिलों का रिपेयरिंग वर्क चल रहा है. अफसरों का कहना है कि शहर के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में साइकिलिंग शुरू कराई जा रही हैं और उसे पूरी तरह से सेनिटाइजर और विशेष प्रकार के रसायन से सुसज्जित किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह का संक्रमण चलाने वाले के ऊपर ना रहे.