ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय नजर बनाए हुए है. इसी दौरान ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने चार शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से कुल 35 लाख के कीमत की स्मैक बरामद हुई है.
ग्वालियर पुलिस इस समय चुनाव को देखते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पता चला कि चार संदिग्ध व्यक्ति डीबी मॉल बस स्टैंड के पास खड़े हैं और वह स्मैक बेचने के लिए ग्वालियर आए है. उसी दौरान पुलिस ने इन चार तस्करों की घेराबंदी कर इनको पकड़ लिया.
एएसपी पंकज पाण्डेय ने बताया कि साढ़े तीन सौ ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन स्मैक की कीमत लगभग 35 लाख बताई जा रही है. साथ ही इनके पास से दो वाहन भी बरामद की गई है. पुलिस इन चारों आरोपी तस्करों से पूछताछ कर रही है.