ग्वालियर। नगर निगम और स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के संयुक्त प्रयासों से शहर के बाजारों को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की कवायद की जा रही है. आने वाले एक साल में महाराज बाड़ा क्षेत्र के विभिन्न बाजार और दुकानें एक रंग रूप में दिखेंगी. वहीं, साइन बोर्ड भी लगभग एक जैसे ही होंगे. पहले यह प्रयोग जयपुर और इंदौर में सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं. इससे न केवल बाजार व्यवस्थित और सुंदर होंगे, बल्कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को बाजार ढूंढने में कोई समस्या नहीं होगी.
एक ही रंग के दिखेंगे बाजार
महाराज बाड़ा क्षेत्र में ही सात देशों की विभिन्न शैलियों के बने प्राचीन भवनों का जीर्णोद्धार कराया गया है. अंतिम प्रोजेक्ट के रूप में विक्टोरिया मार्केट और गोरखी स्काउट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. महाराज बाड़ा क्षेत्र में कपड़ा, ऑप्टिकल, सर्राफा, जूते का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है. यहां शहर के ही नहीं, बल्कि बाहर से भी लोग खरीदारी के लिए आते हैं. करीब दो साल पहले महाराज बाड़ा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने प्रयास किए थे. इसके तहत दुकानों के बोर्ड लाल और सफेद रंग से डिजाइन किए गए थे, लेकिन योजना पर आगे किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसके चलते यह ठप हो गई. अफसरों का मानना है कि बाजार में एकरूपता लाने और सुंदर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.
ग्वालियर में गर्मी के बीच जल संकट, तिघरा का जलस्तर भी गिरा
बाजारों को भी सजाने का काम शुरू किया जाएगा
नगर निगम का मानना है कि फिलहाल विक्टोरिया मार्केट का काम कुछ बाकी रह गया है. जैसे ही महाराज बाड़ा क्षेत्र के पुराने भवन पूरी तरह से रिनोवेट हो जाएंगे वैसे ही बाजारों को सजाने का काम शुरू किया जाएगा.