ग्वालियर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पुरानी छावनी थाने के एसआई और एसपी कार्यलय के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पदस्थ एक आरक्षक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर एहतियातन होम क्वारेंटाइन किया गया है.
पुरानी छावनी थाने में पदस्थ एसआई को 4 दिन से बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी, जब उसका टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया. तभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को थाने बुलाकर टीआई, एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल और आरक्षकों सहित थाने में पदस्थ 60 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए.
वहीं एसपी कार्यालय के कंट्रोल सीसीटीवी रूम में पदस्थ एक आरक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद कंट्रोल रूम में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लेकर उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है और सीसीटीवी रूम को सैनिटाइज कर दूसरे स्टाफ को लगाया गया है.
शहर में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या से चिंतित प्रशासन ने 2 दिनों का लॉकडाउन किया था, जिसे कलेक्टर ने फिर दो दिन के लिए बढ़ा दिया है, साथ ही शहर के लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि कोरोना संक्रमण रुक सके.