ग्वालियर। कोरोना वायरस का कहर विश्व भर देखा जा रहा है, शहर में मास्क और सैनेटाइजर की खपत बढ़ने के चलते दुकानों में इसकी किल्लत भी देखने को मिल रही है. साथ ही कई व्यापारी इसका फायदा भी उठा रहें हैं. मास्क और सैनेटाइजर को दोगुने दाम में बेचकर काला बाजारी कर रहें हैं.
मास्क और सैनेटाइजर का व्यापार भी दोगुना हो गया है, सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर जैसी चीजों पर रेट निर्धारित कर दिए हैं, इसके बाद भी दुकानदार महंगी कीमतों पर बेचकर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं.
सरकार ने मास्क की कीमत 10 रुपए कर दी है, तो वहीं सैनेटाइजर की कीमत 100 रुपए हैं. बावजूद इसके दुकानदार मनमानी कीमत वसूल कर रहे हैं. जिससे आम जनता को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.