ग्वालियर(Gwalior)। भले ही प्रदेश में इस समय विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव नहीं है लेकिन दल बदलने का दौर अभी से शुरु हो गया है.रविवार को चंबल के श्योपुर की कांग्रेस प्रभारी और पूर्व पार्षद केशकली जाटव ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल सहित वरिष्ठ बीजेपी पदाधिकारी मौजूद थे.
श्योपुर की कांग्रेस प्रभारी केशकली जाटव ने थामा बीजेपी का हाथ
श्योपुर की कांग्रेस प्रभारी रही केशकली जाटव ने कहा कि उनका कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है.वहां जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.इसलिए वे भारतीय जनता पार्टी में स्वेच्छा से शामिल हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगी और कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने का भी काम करेंगी.
मध्य प्रदेश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, सतर्क हुई प्रदेश सरकार सरकार
कांग्रेस में नहीं हो रहा काम इसलिए बीजेपी में हुई शामिल
भाजपा सांसद विवेक शेजवलकर और जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने केशकली जाटव को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया है.इस मौके पर सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की कोई कीमत नहीं रह गई है. इसीलिए कांग्रेस अब लोगों के लिए अप्रासंगिक साबित हो रही है. लोग धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं.