ग्वालियर। ग्वालियर जिले में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया. इस पथराव के दौरान एक पक्ष के चार लोग और दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर थाना क्षेत्र के जगनापुरा में रहने वाले अनिल कुशवाह और बलवंत कुशवाह के बीच घर के बीचों-बीच जमीन पर बने रास्ते को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस पत्थरबाजी के दौरान पहले पक्ष के चार अनिल कुशवाह, लालसिंह कुशवाह, मोहन कुशवाह और ललिता कुशवाह को चोट आई तो वहीं दूसरे पक्ष बलवंत कुशवाह, कलिया कुशवाह और श्यामकेशरी को भी चोटें आई हैं.
वहीं दोनों पक्ष घायल हालत में पुलिस थाने जा पहुंचे. लेकिन इससे पहले एक पक्ष ने इस पत्थरबाजी का वीडियो कैमरे के अंदर रिकॉर्ड कर लिया. जिसे पुलिस को दिखाया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.